Jharkhand Weathar Report 1 जून से हाई अलर्ट

Jharkhand Weathar Report : मैं का महीना समाप्त होने वाला है बस एक दिन और बच गया है झारखंड के कई जिलों में गर्मी का कर बढ़ता ही जा रहा है राज्य में कल 29 May से लेकर 1 जून तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है मध्य नजर रखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि यह गर्मी से सभी लोगों को तबीयत काफी ज्यादा खराब हो रहा है स्वास्थ्य पर ध्यान सभी लोगों को रखना होगा मौसम विभाग के द्वारा मिली खबर के मुताबिक यह जानकारी मिला है कि एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने 28 May 2024 को यह अलर्ट को जारी किया है।

तापमान में बढ़ोतरी होगी

मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अगले दो दिन के दौरान अधिकतम तापमान धीरे-धीरे तीन से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद बताई जा रही है अगले तीन दिनों में गर्मी काफी ज्यादा रहेगी तीन दिन तक सभी लोग घर से बाहर बिल्कुल ना निकले लू लगने की संभावना है।

30 से यहां बारिश संभव

राज के उत्तर पूर्वी भागों में 30 और 31 में तक कहीं कहीं हल्के माध्यम से बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है इसका असर देवघर धनबाद दुमका गिरिडीह तथा गोद जामताड़ा पाकुड़ साहिबगंज जिले में थोड़ा-थोड़ा बारिश होगी।

1 जून से यहां भी बारिश होने की संभावना

केंद्र के अनुसार 1 जून को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है इसका प्रभाव, साहिबगंज, दुमका जिलों में देखने को मिलेगा।

2 से 3 जून को बारिश होने की संभावना

केंद्र के अनुसार एक तथा 2 जून को बारिश कहानी-कहानी होगी।

इन जिलों में चलेगी लू

केंद्र के अनुसार 29 तथा 30 में को गढ़वा तथा पलामू और चतरा जिले में कहीं-कहीं भीषण एल की स्थिति देखी जाएगी इसका अलावा पूर्वी सी भूमि पश्चिम देगा सरायकेला खरसावां और इससे सटे कई अलग-अलग जिलों में गर्मी तेज रहेगी।

31 में को पलामू तथा गढ़वा, चतरा ,कोडरमा, लातेहार, लोहार दंगा में कहीं-कहीं लोक की स्थिति देखी जा सकती है।

यहां आंधी और ब्रजप्रताप

राज के पूर्वी भागों में 31 में तथा 1 जून को कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवा चलने की उम्मीद है थोड़ा-थोड़ा ब्रजपत की भी आशका है 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

Also Read More Post…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *